उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा सामने आया, 8 की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा हादसा सामने आया है. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया. ये हादसा टेम्पो और ट्रक की आपस में टक्कर होने से हुआ है. हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजदेव प्रजापति ने बताया कि सहार थाना क्षेत्र के सहार कस्बा रोड के सामने हाईवे पर डीसीएम ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसे ही दर्दनाक हादसा कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के संभल में हुआ था. जहां तेज रफ्तार पिकअप और बोलेरो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग बदायूं से सगाई समारोह में शामिल होने के बाद परिवार घर लौट रहा था. इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए थे.
सड़क हादसे में आए दिन लोग जान गंवा रहे हैं. इससे पहले जून में उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी एक ही परिवार के थे. कार नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी और पीछे से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई. पुलिस ने बताया कार और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए. सड़क हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग निकला. यह हादसा बलदेव थाना इलाके में हुआ था. सड़क हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक शख्स को जब इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, तब उसकी मौत हो गई.