उड़नदस्ता टीम ने मनीष खंडूड़ी की गाड़ी से उतारा पार्टी का झंडा, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

चमोली जिले के पीपलकोटी बाजार में रोड शो की तैयारी कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी की कार से उड़नदस्ता टीम ने पार्टी का झंडा उतार लिया। इस कार्रवाई पर कांग्रेस आग बबूला हो गई है। पार्टी की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत की गई है।उड़नदस्ता टीम ने मनीष खंडूड़ी की गाड़ी से उतारा पार्टी का झंडा, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

पार्टी ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल के दबाव में यह कार्रवाई की गई है। चुनाव आयोग में की गई शिकायत में खंडूड़ी के ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करने का आरोप लगाया गया है, हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। यह वाक्या मंगलवार दोपहर दो बजे करीब का है। जोशीमठ में चुनाव प्रचार करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी जब पीपलकोटी बाजार पहुंचे, तो वहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस बीच उड़नदस्ता टीम वहां पहुंच गई।

अनुमति पत्र दिखाने को कहा, लेकिन नहीं दिखा पाए

टीम को बताया गया कि 11 अप्रैल 2019 तक सारी तरह की अनुमति ली गई है। दूसरी तरफ, टीम के प्रभारी दीपक कुमार का कहना है कि प्रत्याशी के वाहन चालक से अनुमति पत्र दिखाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह दिखा नहीं पाया। इस पर टीम ने वाहन से झंडा उतार लिया।
 
इधर, इस मामले की जानकारी होते ही देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत कर दी। पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की ओर से लिखित शिकायत भेजी गई है। धस्माना ने मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या से फोन पर भी बात की और उन्हें मामले की जानकारी दी। धस्माना ने कहा कि प्रत्याशी के ड्राइवर का डीएल जब्त किया गया है और पूरी तरह से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई है। धस्माना के अनुसार, मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। इधर, पीपलकोटी पुलिस चौकी की प्रभारी पूजा मेहरा ने कहा है कि ड्राइवर का डीएल जब्त नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button