उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 2518 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा |

उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 2518 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा |अनुमंडल के ओंकार उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 1139 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केंद्राधीक्षक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. नसीम को बनाया गया है।व जेके कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 1230 परीक्षार्थी भाग लेंगे।इस परीक्षा केंद्र पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार को केंद्राधीक्षक बनाया गया है। मध्य विद्यालय सुपौल परीक्षा केंद्र पर 149 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। तीनों परीक्षा केंद्रों पर बेंच डेस्क पर परीक्षार्थियों का रोल कोड एवं रोल नंबर सादा कागज पर अंकित कर चिपका दिया गया है। प्रत्येक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी बैठ सकेंगे। सोमवार को तीनों केंद्रों पर समाचार लिखे जाने तक कर्मी दिन भर बेंच डेस्क लगाते रहे। एसडीओ मो. शफीक ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी परीक्षा से निलंबित कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button