ईडब्ल्यूएस एडमिशन के लिए कंप्यूटरीकृत ड्रॉ से हुआ सीट आवंटन, एसएमएस पर मिली जानकारी

दिल्ली में ईडब्ल्यूएस/फ्रीशिप प्रवेश 2025-26 के लिए कंप्यूटरीकृत ड्रॉ से सीटों का आवंटन कर दिया गया है। चयनित छात्रों को SMS और आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी मिलेगी। जानें पूरी प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज।

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दूसरी कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और फ्रीशिप श्रेणी के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को इसके लिए कंप्यूटरीकृत ड्रॉ आयोजित कर सीटों का आवंटन हुआ है। शिक्षा निदेशालय ने 10 सितंबर के परिपत्र के आधार पर दाखिले के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

सफल अभ्यर्थियों को 24 घंटे के भीतर उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिये आवंटित स्कूल और दस्तावेज सत्यापन केंद्र की जानकारी दी जाएगी। परिणाम शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर ईडब्ल्यूएस/फ्रीशिप एडमिशन 2025-26 मॉड्यूल में उपलब्ध होगा।

अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि डालकर स्कूल आवंटन की जानकारी देख सकते हैं। यदि स्कूल आवंटित हुआ तो स्कूल का नाम और सत्यापन केंद्र का पता दिखेगा। अगर चयन नहीं हुआ तो हमें खेद है कि आपका चयन लॉटरी में नहीं हुआ का संदेश आएगा।


सत्यापन की प्रक्रिया और समय-सीमा
वहीं, गलत जानकारी डालने पर कोई रिकॉर्ड नहीं मिलने का संदेश दिखेगा। सफल अभ्यर्थियों को एक से आठ अक्तूबर तक सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित दस्तावेज सत्यापन केंद्रों पर पहुंचना होगा। स्कूलों को उप-समिति की ओर से अनुशंसित अभ्यर्थियों को 31 अक्तूबर तक प्रवेश देना होगा।

सफल अभ्यर्थियों को इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र के दो प्रिंटआउट, स्कूल आवंटन पर्ची की दो प्रतियां, बच्चे की दो फोटो, बच्चे के आधार कार्ड की दो प्रतियां (अनिवार्य नहीं), माता-पिता या कानूनी अभिभावक के आधार कार्ड की दो प्रतियां, कानूनी अभिभावक के दस्तावेज की दो स्व-सत्यापित प्रतियां (यदि लागू हो), जन्म तिथि प्रमाण की दो स्व-सत्यापित प्रतियां, आवासीय प्रमाण की दो स्व-सत्यापित प्रतियां, वैध आय प्रमाण पत्र या राशन कार्ड (खाद्य सुरक्षा कार्ड धारक) की दो स्व-सत्यापित प्रतियां और पिछले शैक्षणिक वर्ष की मार्कशीट या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) की प्रति साथ लानी होगी। माता-पिता को मूल दस्तावेज भी साथ लाने होंगे। यदि अभ्यर्थी निर्धारित समय में सत्यापन के लिए नहीं पहुंचते या जाली/गलत दस्तावेज पाए जाते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button