इस सेक्स पोजीशन में सेक्स करने लिए पागल होती है सभी लड़कियां

कपल्स सेक्स को मज़ेदार बनाने के लिए नई नई चीज़ें ट्राई करते हैं.  जब दोनों पार्टनर बराबरी की दिलचस्पी दिखाएं तो इसे और भी मज़ेदार बनाया जा सकता है. सेक्स के दौरान पुरुष ऐसी ही सेक्स पोजीशन ट्राई करते हैं, जिनमें उन्हें मजा आता है. ऐसे में महिला पार्टनर सेक्स को पूरी तरह एन्जॉय नहीं कर पाती है. खैर हम आपको कुछ ऐसी पोजीशन बता रहे हैं, जो महिलाओं को बहुत ज्यादा पसंद आती हैं. इनको अपना कर आप सेक्स का मज़ा दुगना कर सकते हैं.

दि लोटस सेक्स पॉज़िशन – इस पॉज़िशन में महिला अपने पुरूष पार्टनर की गोद में उसकी तरफ चेहरा करके बैठती है. पुरूष की कमर के दोनों ओर अपने पैर करती है और ऊपर-नीचे की ओर होती है. ये पॉज़िशन इंटीमेसी बढ़ाती है. इससे महिला अपनी मर्ज़ी से सेक्स का आनंद उठा सकती है.

एक साथ दो कॉन्डम यूज करने से होता है ये… असर जान लें जरूरी बात

वाइड ओपन्ड सेक्स पोज़िशन – इस पोज़िशन में महिला लेटी होती है और पुरूष उसके सामने बैठा होता है. महिला के दोनों पैर पुरूष के अगल बगल होते हैं, पुरूष घुटनों के बल बैठता है, और ऐसे में पेनिट्रेट करता है. महिला पार्टनर इसमें लेटे लेटे बिना ज्यादा मेहनत किये सेक्स का आनंद उठा सकती है.

दी लेग्स राइज़ पोज़- इस पोजीशन में महिला पार्टनर को पैर उठाकर लेटना होता है. पुरुष साथी को महिला के घुटनों का सहारा लेकर पेनिट्रेट करना होता है. इस पोजीशन से पुरुष को जी-स्पॉट पर हिट करने में आसानी होती है.

मिशनरी- ये एक कॉमन सेक्स पोजीशन है, जिसे महिलाएं बहुत पसंद करती हैं. इस पोजीशन में पुरुष अपनी महिला पार्टनर के ऊपर होता है. इसमें पुरुष को पेनिट्रेट के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाता है.

सीट वुमन ऑन टॉप- इस पोजीशन में पुरुष को नीचे और महिला को उसके ऊपर बैठना होता है. ये वुमन ऑन टॉप का ही एक वर्जन है और महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद होती है. चूंकि इस पोजीशन में दोनों एकदूसरे के बहुत करीब होते हैं, इसलिए महिला को ज्यादा मूव करने का मौका मिल जाता है.

Back to top button