इस साल के अंत तक इतने करोड़ की संपत्ति बनाना चाहते थे सुशांत, जिसमें वह अपनी..

सुशांत सिंह केस की पड़ताल भले ही सीबीआई को करनी है लेकिन इस केस से जुड़े कई खुलासे हाे रहे हैं। अब सुशांत सिंह राजपूत की एक डायरी सामने आई है। इसमें सुशांत ने अपनी प्लानिंग लिखी है। सुशांत एक प्रोडक्शन हॉउस खोलना चाहते थे जिसमें वह अपनी बहन को शामिल करते। वह बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम का डंका बजता देखना चाहते थे। 

उन्होंने बाकायदा इसके लिये तैयारी भी करनी शुरू कर दी थी। एक प्रोजेक्ट तैयार कर लिया था। सुशांत ने प्रोजेक्ट भी बिलकुल प्रोफेशनल अंदाज में बनाया, लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था। बहरहाल इस डायरी के सामने आने के बाद यह बात भी स्पष्ट हो गई है कि वे अपनी बहनों के बेहद करीब थे। प्रोडक्शन हाउस बनाने के इस प्रोजेक्ट में वे अपनी बहन को भी शामिल करना चाहते थे। 

डायरी में लिखा विजन : 
हॉलीवुड में कदम (2020), 10 उच्च विचारक प्लानर 

संपत्ति बनाना 
सूत्रों के मुताबिक सुशांत की डायरी लिखा है कि वह इस साल के अंत तक 50 करोड़ की संपत्ति बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी शुरू कर दी थी। सुशांत के करीबी बताते हैं कि वह हॉलीवुड की फिल्मों के लिए भी प्रयार कर रहे थे। 

नौ पेज की चिट्ठी आई सामने, छलका दर्द
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की लिखी नौ पेज की चिट्ठी भी सामने आई है। इसके माध्यम से इस वक्त परिवार पर लगे आरोपों का जवाब दिया गया है। लिखा है कि सुशांत के साथ जो हुआ, वह दुश्मन के साथ भी न हो…। साथ ही ऐसे लोगों के बारे में भी लिखा गया है, जो मीडिया में आने के लिए खुद को दिवंगत अभिनेता का रिश्तेदार जैसे मामा, भाई  व अन्य रिश्तेदार बताते हैं। एक शायरी से खत की शुरुआत की गई है जिसके बाद एक-एक शब्द में सुशांत के पूरे परिवार का दर्द छलक रहा है। 
दिशा की मौत के बाद से ही परेशान थे सुशांत 
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऐसा क्या हुआ था कि उन्होंने अपने करीबियों से कहा था कि अब ये लोग मेरा पीछा नहीं छोड़ेंगे…। उनकी एक दोस्त स्मिता ने इस बात का खुलासा किया है। ये राज सुशांत ही जानते थे कि कौन उन्हें धमकी दे रहा था। कौन उन्हें अक्सर ब्लैकमेल करता था। सुशांत का परिवार पहले ही उन्हें मानसिक बीमार करार देकर कॅरियर बर्बाद कर देने की धमकी देने का आरोप रिया चक्रवर्ती पर लगा रहा है। परिवार का कहना है कि रिया सुशांत को अक्सर धमकी देती थी, लेकिन सवाल यह भी है कि साजिश के इस खेल में रिया के साथ कोई और भी था या नहीं। यह सबकुछ रिया और उसके परिवार ने अकेले किया या किसी और ने भी उसका साथ दिया था। बहरहाल ये सारी बातें रिया से पूछताछ और उनके मोबाइल की जांच करने के बाद ही सामने आएंगी। 

दबाव में नहीं बोल रहे दिशा के करीबी 
इस पूरे प्रकरण में सुशांत के पूर्व मैनेजर दिशा सलियान की मौत की गुत्थी सुलझाने को भी अहम माना जा रहा है। पटना पुलिस की एसआईटी ने भी यह मान रही है कि दिशा और सुशांत की मौत के बीच कोई कनेक्शन है। हालांकि मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस को इस मामले की जांच करने से रोक दिया और कोई मदद नहीं की। अब दिशा के करीबी भी उसकी मौत को लेकर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। सवाल यह है कि कहीं दिशा के दोस्तों और करीबियों को किसी ने इस मामले में अपना मुंह न खोलने की धमकी तो नहीं दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button