इस वीकेंड में भी शाहिद-श्रद्धा की बत्ती रही पूरी तरह गुल
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू अपने पहले हफ़्ते में तो कुछ ख़ास नहीं कर पाई और दूसरे वीकेंड में तो बुरी तरह बैठ गई है।
श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में बनी बत्ती गुल मीटर चालू ने दूसरे वीकेंड में सिर्फ दो करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया। शुक्रवार को 53 लाख, शनिवार को 95 लाख और रविवार को एक करोड़ 35 लाख रूपये की कमाई हुई। फिल्म को अब तक 37 करोड़ 26 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है। इस फिल्म ने एक हफ़्ते में 34 करोड़ 43 लाख रूपये का कलेक्शन किया था यानि करीब 87 प्रतिशत की गिरावट आई है। फिल्म बेहद कमजोर तरीके से शुरू हुई और पहले वीकेंड में भी अच्छा नहीं कर पाई।
फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ रूपये रहा और इस हिसाब से फिल्म फ्लॉप की तरफ़ बढ़ रही है। बत्ती गुल मीटर चालू को छ करोड़ 76 लाख रूपये की ओपनिंग लगी थी और पहले वीकेंड में 23 करोड़ 26 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था। अक्षय कुमार को लेकर टॉयलेट एक प्रेम कथा बनाने वाले निर्देशक की ये फिल्म बढ़े हुए बिजली के बिल के मुद्दे पर है। बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी टिहरी गढ़वाल की है जहां बिजली के बढ़े हुए बिल के कारण एक परिवार संकट में है और शाहिद कपूर का किरदार वकील बन कर लड़ता है l इस फिल्म को 2200 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है।
उधर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री ने इस रविवार को एक करोड़ 51 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 125 करोड़ 57 लाख रूपये हो गई है। पांचवे वीकेंड में फिल्म को दो करोड़ 91 लाख रूपये की कमाई हुई।