अब आप अपने फेसबुक अकाउंट को इस चाबी से रखिये सुरक्षित

अब आप अपने फेसबुक अकाउंट को  इस चाबी से रखिये सुरक्षितमल्टीमीडिया डेस्क। फेसबुक ने यूजर्स के अकाउंट को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है। यह फीचर सिक्योरिटी चाबी के रूप में उपयोग किया जाएगा। इससे आप अपने लॉगिन को अथेंटिकेट कर सकेंगे।

कैसे काम करेगी चाबी

दरअसल, यह चाबी एक यूएसबी चिप की तरह है जिसे यूएसबी पोर्ट में लगाना होगा। इसे आप अपनी चाबियों के साथ भी रख सकेंगे।

इसका इस्तेमाल करने से आपको टू-लेयर प्रोटेक्शन मिलेगी। यानी आप पासवर्ड का उपयोग तो कर ही सकेंगे साथ में इस चिप को यूएसबी पोर्ट में लगाते ही आपके मोबाइल फोन पर एक कोड आएगा, जिसे आपको पासवर्ड प्रोफाइल के साथ इनपुट करना होगा।

BSNL का धमाकेदार ऑफर: अब 1 रुपए में करें एक घंटे बात

इस चिप चाबी के उपयोग से आपका फेसबुक प्रोफाइल पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और इसे कोई एक्सेस नहीं कर सकेगा।

फेसबुक पहला ऐसा सोशल मीडिया नेटवर्क बन गया है जो यूजर्स को सिक्योरिटी कीज़ (चाबी) उपलब्ध करा रहा है। गूगल, ड्रॉपबॉक्स तथा गिटहब यूजर्स को यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।

इस सिक्योरिटी चाबी को आप अमेजन से 16.99 पौंड में खरीद सकते हैं। गौरतलब है कि यह फीचर भारत में उपलब्ध नहीं है।

Back to top button