इलाहाबाद के बीजेपी सांसद ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी

image source: google
उत्तर प्रदेश की प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता पार्टी से बगावत कर समाजवादी पार्टी (एसपी) से जुड़ गए हैं। एसपी में एंट्री के साथ ही श्यामाचरण गुप्ता को बांदा लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है। उधर, उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गए।
माना जा रहा था कि बीजेपी आलाकमान इस बार श्यामाचरण गुप्ता का टिकट काटने की तैयारी में था, इस खतरे को भांपकर पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर एसपी का दामन थाम लिया।
बेटे ने जताई थी पिता का टिकट कटने की आशंका
गौरतलब है कि सांसद श्यामाचरण गुप्ता के बेटे विदुप अग्रहरि ने बीजेपी पर पिता के अपमान का आरोप लगाकर टिकट कटने की आशंका जताई थी। इसके साथ उन्होंने खुद पिता की सीट यानी इलाहाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
View image on Twitter
ANI UP
@ANINewsUP
BJP MP Shyama Charan Gupta joins Samajwadi Party. He will be contesting #LokSabhaElections2019 from Banda constituency.
1:23 PM – Mar 16, 2019
256
92 people are talking about this
श्यामाचरण को 5 सालों तक हर मुद्दे पर उनकी अपनी पार्टी यानी बीजेपी से अलग राय के लिए जाना जाता रहा है। बता दें कि बांदा सीट में 6 मई को मतदान किया जाएगा। वर्ष 2014 में यह सीट बीजेपी के खाते में आई थी। यहां से बीजेपी प्रत्याशी भैरो प्रसाद मिश्रा ने जीत हासिल की थी।