इन 5 टिप्स में छिपा है बेस्ट पापा बनने का सीक्रेट!

क्या आप भी अपने बच्चों के लिए ऐसे पापा बनना चाहते हैं जिनके साथ वे हर बात शेयर कर सकें जिन पर वे पूरा भरोसा कर सकें और जिनसे वे बेइंतहा प्यार करें? अगर इन सवालों के जवाब हां में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम बताएंगे कि बच्चे अपने Dad में कौन-सी खूबियां देखना चाहते हैं।
बच्चों के साथ ‘पिता’ का रिश्ता ‘मां’ से थोड़ा अलग होता है। अक्सर बच्चे उनके सामने अपनी फीलिंग्स को खुलकर बयां नहीं कर पाते हैं, लेकिन कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने बच्चों के साथ एक ऐसा मजबूत और गहरा रिश्ता बना सकते हैं कि उनके दिल में आपके लिए इज्जत और प्यार कभी कम नहीं होगा। आइए जानें।
बच्चों के लिए ‘टाइम’ निकालें
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बच्चों के लिए क्वालिटी टाइम निकालना भी बेहद जरूरी है। इसका मतलब सिर्फ बच्चों के साथ बैठकर टीवी देखना नहीं है, बल्कि उनके साथ इमोशनली जुड़ना भी है। उनके खेल में शामिल हों, उन्हें कहानी सुनाएं, साथ में कोई क्राफ्ट बनाएं या बस उनकी बातें सुनें। बता दें, जब बच्चे महसूस करते हैं कि आप उनके लिए टाइम निकाल रहे हैं, तो उन्हें खास होने का एहसास होता है और उनका आप पर भरोसा बढ़ता है।
सिर्फ लेक्चर न दें, उनकी भी सुनें
बच्चे अक्सर पिता से अपने मन की बात कहने में झिझकते हैं। ऐसे में, आप उन्हें बोलने का मौका दें और उनकी बातों को ध्यान से सुनें, चाहे फिर वो बातें कितनी भी छोटी या बचकानी क्यों न लगें। बिना टोके या लेक्चर दिए उनकी फीलिंग्स को समझें। जब आप एक अच्छे श्रोता बनते हैं, तो बच्चे अपनी हर समस्या या खुशी आपके साथ शेयर करने में कम्फर्बेटल महसूस करते हैं और उन्हें लगता है कि आप हमेशा उनके साथ खड़े हैं।
अपनी गलतियां स्वीकार करें
अगर आपसे कोई गलती हो जाती है, तो उसे स्वीकार करने में संकोच न करें। बच्चों के सामने अपनी गलती मानना उन्हें सिखाता है कि गलती किसी से भी हो सकती है और उसे छिपाने की बजाय उससे सीखना ज्यादा जरूरी है। आपके ऐसा करने से वे न सिर्फ ईमानदार बनाते हैं और आपके प्रति उनका सम्मान भी बढ़ाता है।
खुलकर करें तारीफ
अक्सर पापा अपने प्यार को शब्दों में व्यक्त नहीं करते, वे सोचते हैं कि बच्चे समझ जाएंगे, लेकिन बच्चों को सुनना पसंद होता है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और उनकी कितनी परवाह करते हैं। उनकी छोटी-छोटी सक्सेस पर उनकी तारीफ करें, उन्हें गले लगाएं और उन्हें बताएं कि आपको उन पर कितना गर्व हैं। आपका प्यार और सपोर्ट बच्चों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है और उन्हें इमोशनली स्ट्रॉन्ग भी बनाता है।
अच्छे रोल मॉडल बनें
बच्चे अपने माता-पिता को देखकर ही सीखते हैं। आप जैसा बरताव करेंगे, बच्चे भी वैसा ही अपनाएंगे। अपने शब्दों और कामों में ईमानदारी और सच्चाई दिखाएं। जब आप एक रोल मॉडल बनते हैं, तो बच्चे आपसे सीख लेते हैं और लाइफ में सही रास्ते पर चलने के लिए आगे बढ़ते हैं।