इन बातों का ध्यान रखे, मस्कारा लगाते समय और आएं बेहद खूबसूरत
आंखें चेहरे का आइना होती हैं, इसलिए इन्हें खूबसूरत बनाने के लिए आप मस्कारा का प्रयोग कैसे करें, इसके बारे में थोड़ा जान लेना जरूरी है। मस्कारा आंखों के मेकअप का अहम हिस्सा है। इसका सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो यह सबकी नजर आपकी ओर खींच सकता है। लैशेज को बढ़ाने, उन्हें वॉल्यूम देने और आकर्षक बनाने के लिए आप यहां दी गई बातों पर गौर जरूर फरमाएं।
ब्लैक लिक्विड आई लाइनर से लैशेज के एकदम पास बारीक रेखा खींचें। ताकि बरौनियों के बालों के बीच का खाली हिस्सा नजर न आए और अगर आप आर्टिफिशियल लैशेज भी लगाएं तो वह अप्राकृतिक न लगे। नीचे वाली बरौनियां बहुत हलकी हों तो काजल जरूर लगाएं।
लैशेज को तीन हिस्सों में बांटकर मस्कारा लगाएं। बीच वाले बालों को माथे की तरफ, भीतर वाले बालों को भीतरी भौंहों की तरफऔर आंख के बाहरी कोने वाले बालों को कान के थोड़ा ऊपर वाले हिस्से की तरफ। ऐसा करने से बरौनियों को सही आकार मिलेगा और वह लंबी व घनी भी नजर आएंगी।
अब नीचे की बरौनियों के पतले बालों पर मस्कारा लगाने के लिए मस्कारा ब्रश को वर्टिकल (खड़े/सीधे) अंदाज में पकड़ें और बरौनियों पर सावधानीपूर्वक हलका-हलका छुआएं ताकि आंखों के आसपास न लगने पाए। एक जगह पर रुकें नहीं। हाथों का संतुलन बनाए रखें, वरना कहीं ज्यादा और कहीं कम लगेगा।