इंदौर में युवक की तीन नाबालिगों ने कर दी हत्या, बचाने आए दोस्त को भी किया घायल

इंदौर में गुरुवार रात एक युवक की हत्या हो गई। बचाने आया दोस्त पर भी आरोपियों ने हमला किया है। हत्या की वजह मामलूी विवाद है। हत्या करने वाले तीनों आरोपी नाबालिग है और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इंदौर में फिर हत्या का दौर शुरू हो गया है। दस दिनों में तीन हत्याएं हो चुकी है। गुरुवार रात आजाद नगर क्षेत्र में एक युवक की हत्या हो गई। उसे बचाने आया दोस्त पर भी आरोपियों ने हमला किया है। वह भी घायल हुआ है। हत्या की वजह मामलूी विवाद है। हत्या करने वाले तीनों आरोपी नाबालिग है।
मृतक का नाम नीरज पिथा मांगीलाल गंगराड़े है। उसका विवाद शराब दुकान पर आरोपियों को घूरने की मामूली बात पर हुआ था। वह अपने दोस्त के साथ था। तीन नाबालिगों ने कहासूनी के दौरान उस पर चाकू से हमला कर दिया। दोस्त ने उन्हें रोकना चाहा तो उस पर भी हमला किया। जब नीरज सड़क पर गिर पड़ा तो तीनों आरोपी भाग गए।
दोस्त उसे एमवाय अस्पताल लेकर गया, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नीरज की मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। नीरज मजदूरी करता था।पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है। रात में उनकी तलाश में छापे भी मारे, लेेकिन वे नहीं मिले। पता चला है कि आरोपी नशा करने के आदि है। उन्होंने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए है। इस वजह से पुलिस उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं कर पा रही है। पुलिस नाबालिगों के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी जुटा रही है।





