‘इंदू सरकार’ विवादों में फंसी, विपक्ष के नेता ने लिखा CM को पत्र

मुंबई. मधुर भंडारकर निर्देशित फिल्म इंदू सरकार रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता राधाकृष्ण विखेपाटील ने इतिहास को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए रिलीज से पहले फिल्म कांग्रेसियों को दिखाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को खत लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। साथ ही भावनाएं आहत होने पर कांग्रेसियों के सड़क पर उतर कर विरोध करने की भी चेतावनी दी गई है।

यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित बताई जा रही है। अपने खत में विखेपाटील ने लिखा है कि फिल्म का कथानक दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके स्वर्गीय बेटे संजय गांधी के जीवन से जुड़ी हुई दिख रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में कुछ घटनाओं को ऐसे दिखाया गया है जो वास्तविकता से बिल्कुल उलट हैं।