इंडिया एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 25 से, तैयारियों का जायजा लेने कल आएंगे सीएम योगी

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक चलने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर ग्रेटर नोएडा आएंगे। करीब दो घंटे तक बैठक करेंगे। वह आयोजन स्थल का निरीक्षण करेंगे और स्टॉल लगाने वाले लोगों की जानकारी लेंगे।
सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले उद्यमियों के बारे में भी जानकारी लेंगे। पीएम के आगमन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी 24 सितंबर को एक बार फिर ग्रेटर नोएडा आएंगे और 25 सितंबर तक यहीं रहेंगे।