इंडियन आर्मी ने LoC पर चलाई तोप चार पाकिस्तानी चौकियों के परखच्चे उड़े
जी हाँ!! इतना सब होने के बाद भी 1 बार फिर इंडियन आर्मी ने भारत का नाम रोशन कर दिया| इस बार INDIAN ARMY ने NORTH KASHMIR के केरन सेक्टर में एलओसी पार पाकिस्तान की चौकियों को ध्वस्त करने के लिए आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। सेना ने पिछले महीने आर्टिलरी गन के इस्तेमाल से पाकिस्तान की 4 चौकियों के परखच्चे उड़ा दिए थे।
ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार के सूत्रों ने सेना द्वारा आर्टिलरी गन के इस्तेमाल की पुष्टि की है। इससे पहले महज ऐसा किए जाने की संभावनाएं ही जताई जाती थीं। 2003 में एलओसी पर सीजफायर अग्रीमेंट साइन करने के बाद पहली बार आर्टिलरी फायर का मामला सामने आया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि एक जवान के शव को क्षत-विक्षत करने के बाद सेना ने पाकिस्तान को आर्टिलरी गन से जवाब दिया था। आर्टिलरी गन की फायरिंग में पाकिस्तान की 4 चौकियां तबाह हुई थीं। पिछले दिनों आतंकी शहीद के शव को क्षत-विक्षत कर एलओसी पार करने में कामयाब हो गए थे। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कवर फायर दिया था।