बारामूला हमले का बदला ले सकती है इंडियन आर्मी

नई दिल्ली : इंडियन आर्मी ने जिस तरह से उरी अटैक के बाद पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा अब उसी तरह भारत बारामूला हमले का बदला ले सकता है।

सूत्रों के अनुसार BSF और ARMY अपने जवानों की शहादत का फिर से बदला लेने का मन बना चुकी हैं। सेना एक बार फिर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कैंप तबाह करने का प्लान बनाकर बैठी है बस इंतजार है तो DGMO के आदेश का।
बॉर्डर पर राजनाथ
वहीं ARMY की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PAKISTAN के नापाक मंसूबों को फेल करने के लिए गृह मंत्री दिन रात काम कर रहे हैं। NSA अजित डोभाल और सेना प्रमुख के साथ राजनाथ लगातार संपर्क में हैं।
राजनाथ अब खुद बॉर्ड र पर मोर्चा संभालने जा रहे हैं। सोमवार को गृहमंत्रालय से जारी बयान में कहा गया है कि राजनाथ सीमा से सटे इलाकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे
सेना पर गोलीबारी कर भागने में कामयाब रहे आतंकी
BARAMULA सेक्टर में रविवार रात सुरक्षा बलों पर हमला करने के बाद आतंकी भागने में कामयब हो गए हैं। रविवार रात हुए इस हमले में BSF का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल है। वहीं सेना ने भी दो आतंकियों को अल्लाह के पास पहुंचा दिया है।