आरक्षण को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान: जो इसको हाथ लगाएगा, ज़िंदा जल जाएगा
13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो आरक्षण व्यवस्था में हाथ लगाएगा, वो ज़िंदा जल जाएगा।
विदित हो कि केंद्र सरकार के 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद मंगलवार को 21 दलों समेत कई संगठनों ने विरोध में भारत बंद बुलाया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बंद का समर्थन किया है। उधर, इस बंद को जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने ढ़ोंग बताया है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि जो आरक्षण को हाथ लगाएगा, वो ज़िंदा जल जाएगा। तेजस्वी ने यह भी लिखा है कि 90 फीसद आरक्षण दलित-पिछड़ों की पुकार है।