आदिति राव हैदरी को नोएडा पुलिस ने चलवाया पैदल
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को नोएडा पुलिस के कारण काफी पैदल चलना पड़ा। दरअसल आयोजकों द्वारा भेजी उनकी गाड़ी को नोएडा में रॉन्ग साइड चलने पर रोक लिया गया और चालान काटा गया।
अदिति नोएडा के डीएलएफ मॉल में एक फैशन शो में भाग लेने आई थीं। होटल से डीएलएफ मॉल आते हुए रांग साइड कार चलाने पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार को रोक लिया।
डीएलएफ मॉल के सामने गेट नंबर 6 पर अदिति की गाड़ी का चालान किया गया। मीडिया में आई खबर के मुताबिक अदिति एक जगुआर कार में बैठीं थीं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उनकी कार रैडिसन की ओर से आ रही थी और सेंटर स्टेज मॉल के टी-प्वाइंट पर रॉन्ग टर्न ले ली। उन्हें सीधे जाना था, लेकिन ड्राइवर ने शॉर्टकट लिया। रॉन्ग साइड चलने पर गाड़ी का चालान किया गया। उनके साथ एक और गाड़ी भी थी, उसका भी चालान किया गया। अदिति के साथ सुरक्षा के लिए बाउंसर भी मौजूद थे।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर का कहना है कि चालान के वक्त डीएलएफ मॉल के प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गाड़ी में अदिति राव के होने और चालान न करने की अपील भी की। लेकिन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण गाड़ी का चालान किया गया।
अदिति ‘मर्डर-3’, ‘रॉकस्टार’ और ‘वजीर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि अदिति ने इवेंट में बातचीत के दोरान नोएडा की सड़को पर नियम कानून की कमी की कड़ी आलोचना की।