पाकिस्तान में छुपे आतंकी संगठनों पर हमला करेगा अमेरिका

वाशिंगटन: पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के फलने-फूलने पर अमेरिका ने उसे कड़ी फटकार लगाई है। आतंकवाद को लेकर दुनिया भर में समर्थन खो रहे पाकिस्तान को अब अमरीका ने भी जमकर लताड़ा है।
आतंकी संगठनों पर कार्रवार्इ करेगा अमेरिका
अमरीका के टेररिज्म आैर फाइनेंशियल इंटेलिजेंस के एक्टिंग अंडर सेक्रेटरी एडम जुबिन ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो अमरीका पाकिस्तान में आतंकी संगठनों को खत्म करने के लिए अपने स्तर पर अकेले कार्रवार्इ करने से भी नहीं चूकेगा।
एडम ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर मौजूद कुछ ताकतें जैसे आर्इएसआर्इ एेसी हैं जो कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवार्इ नहीं करना चाहती हैं। हालांकि उन्होंने संतुलन साधते हुए कहा कि आतंकरोधी अभियान में पाकिस्तान अमरीका का महत्वपूर्ण साझेदार है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद भी स्कूलों, बाजारों आैर मस्जिदों में हो रहे खूंखार आतंकी हमलों से पीड़ित हैं। ये हमले अब भी जारी है। इसी कारण से पाकिस्तान को पीछे रहना पड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कोर्इ शक नहीं है कि हम आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में पाकिस्तान के साथ हैं।