इराकी सेना ने IS आतंकियों को दी ऐसी मौत, जिसे देख रूह कांप जाए

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की क्रूरता दुनिया भर में कुख्यात है, लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिससे आईएस की क्रूरता भी एक कदम पीछे हट जाए। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंधक आईएस आतंकवादी को पहले तो एक चट्टान से नीचे फेंका जाता है, फिर उसे गोलियों से छलनी कर दिया जाता है। अक्सर इस तरह की सज़ा आईएस आतंकी समलैंगिकों को देते हैं।

बगदाद के आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह वीडियो मोसुल का है, इसकी जांच कर ली गई है और जो भी सैनिक इस कृत्य में शामिल हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा होना होगा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ इराकी सैनिक आईएस आतंकी को घसीटते हुए एक चट्टान की तरफ ले जा रहे हैं। आतंकी के बदन से लगातार खून रिस रहा है और वो दर्द से कराह रहा है। इस दौरान इराकी सैनिक लगातार उसे पीटते हैं।
चट्टान के किनारे पहुंचने के बाद इराकी सैनिक उसे नीचे कूदने के लिए दबाव बनाते हैं। जब आतंकी ऐसा करने से इनकार कर देता है तो सैनिक उसे जबरदस्ती नीचे फेंककर गोलियों से छलनी कर देते हैं। इसके अलावा चट्टान के नीचे पहले से ही एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है।
ऐसा माना जा रहा है कि पहले भी ईराकी सैनिकों ने इस तरह की घटना को अंजाम होगा। वहीं मानवाधिकार संगठन ह्यूम राइट्स वाच की वरिष्ठ शोधकर्ता ने बताया कि मोसुल में लड़ाई के आखिरी दिनों में युद्ध के नियमों का पालन नहीं किया गया और मानवाधिकारों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गईं।