आतंकियों की सूचना मिलने के बाद कटड़ा में हाई अलर्ट जारी

धर्मनगरी में वीरवार सुबह दो आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। संदिग्धों के झुग्गियों में छिपे होने की आशंका पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्ट टीम ने स्टेडियम के पास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया।आतंकियों की सूचना मिलने के बाद कटड़ा में हाई अलर्ट जारी

हालांकि तीन घंटे तक चले अभियान में कुछ हाथ नहीं लगा है। साथ ही आसपास के पहाड़ों पर भी सुरक्षा बलों का अभियान पूरे दिन चला। इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। माता वैष्णो देवी समेत सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की तलाशी भी ली गई। यह इलाका माता वैष्णो देवी दरबार से सटा हुआ है। हाल ही में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बनिहाल के पास आतंकियों की पुलवामा दोहराने की कोशिश के कारण सुरक्षा एजेंसियां कोई कोताही नहीं बरत रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, वीरवार सुबह करीब तीन बजे पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली की धर्मनगरी में दो आतंकवादी देखे गए हैं, जिनके पुलवामा हमले से भी तार जुड़े होने की आशंका है। इसके बाद पुलिस, सीआरपीएफ व सेना की विभिन्न टीमों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाण गंगा, जम्मू मार्ग सहित कई प्रमुख स्थलों पर तलाशी अभियान चलाया गया।

उधर, त्रिकुटा पहाड़ियों पर संभावित प्रवेश क्षेत्र, जिनमें गोबिंया, सरपाटियां, देवी पिंडी, ताराकोट मार्ग, निर्माणाधीन रेलवे टनल आदि जगहों पर भी लगातार गश्त जारी रही। हर किसी को गहन जांच के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा था। इस बीच दोपहर करीब तीन बजे धर्मनगरी के स्टेडियम के पास झुग्गियों में संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस पर तीन घंटे तक आसपास का क्षेत्र खंगाला गया। हालांकि कोई सुराग नहीं मिला।

नवरात्र पर बड़ी संख्या में जुटते हैं श्रद्धलु
छह अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णोदेवी दर्शन के लिए देशभर से पहुंचते हैं। इलाके में बड़ी संख्या में श्र्द्धालुओं की मौजूदगी के कारण सुरक्षाबल कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं।

अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। देर शाम तक स्टेडियम के साथ सटे नालों में तलाशी अभियान जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में सेना और सीआरपीएफ डेरा डाले हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button