आठवीं पास कर चुके छात्रों के नौवीं में नामांकन कराने की बनाई गई योजना

आठवीं पास कर चुके छात्रों के नौवीं में नामांकन कराने की योजना बनाई गई है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के नोडल अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनकी निगरानी में ब्लॉकवार अभियान चलाया जाएगा। छात्र-छात्राओं को खोजकर 9वीं में दाखिला कराया जाएगा। जुलाई के प्रथम सप्ताह से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।
कक्षा आठ पास छात्रों के रिजल्ट की घोषणा 31 मार्च को कर दी गई है। 25 हजार छात्रों ने परीक्षा पास की थी। अब जरूरी है कि इनमें एक भी बच्चे की पढ़ाई न छूटने पाए। विभिन्न परिस्थितियों में उलझे अभिभावक कई बार एडमिशन नहीं कराते हैं और बच्चे को कमाई करने में लगा देते हैं। उस समय उसको नफा-नुकसान की जानकारी नहीं होती है लेकिन, आगे चलकर भविष्य अंधकारमय हो जाता है। इस बार नामांकन की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया गया है, जिसमें गुरुजनों को प्रवेश कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें माता-पिता व बच्चे को पढ़ाई के महत्व की जानकारी दी जाएगी। भविष्य में उसकी आवश्यकताओं के संबंध में बताया जाएगा।
बोले जिम्मेदार
– राजकीय, परिषदीय, ऐडेड व वित्तविहीन स्कूलों से कक्षा आठ पास करने वाले सभी छात्रों का नौवीं में प्रवेश कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मॉनीटरिग की जाएगी।





