आज बहुत दिन के बाद बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, देखे लिस्ट

करीब एक महीने से भी अधिक समय के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे जबकि कोलकाता में नौ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में नौ पैसे जबकि मुंबई में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है. बता दें कि 5 नवंबर को आखिरी बार पेट्रोल की कीमत में कटौती दर्ज की गई थी. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता हो गया. वहीं 4 नवंबर को दिल्ली में डीजल 5 पैसे सस्ता हो गया था.
क्या है नई रेट लिस्ट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.70 रुपये, 75.41 रुपये, 78.38 रुपये और 75.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.84 रुपये, 68.25 रुपये, 69.06 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.
भारत में चल रही मंदी लंबी अवधि वाली: मूडीज
नवंबर में पेट्रोल का हाल
1 अक्टूबर को बढ़े थे भाव
इससे पहले एक अक्टूबर 2019 को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. तब पेट्रोल के भाव दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.61 रुपये, 77.23 रुपये, 80.21 रुपये और 77.50 रुपये लीटर पर पहुंच गए थे तो वहीं डीजल क्रमश: 67.49 रुपये, 69.85 रुपये, 70.76 रुपये और 71.30 रुपये लीटर हो गया था.