आज प्रश्नकाल से शुरू होगी विधानसभा, कोचिंग सेंटर्स बिल पर भी होगी चर्चा

राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल के साथ कार्यवाही शुरू होगी। सदन में कोचिंग सेंटर नियंत्रण विधेयक और स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश होंगे। साथ ही कई विभागों की अधिसूचनाएं और वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे।

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 49 प्रश्नों पर चर्चा होगी। इनमें 24 तारांकित और 25 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। प्रश्न उच्च शिक्षा, उद्योग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, नगरीय विकास और ऊर्जा विभाग से संबंधित होंगे।

कोचिंग सेंटर बिल पर चर्चा
आज के सत्र में दो अहम विधेयक भी पटल पर रखे जाएंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ‘राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण और विनियमन विधेयक 2025’ को प्रस्तुत करेंगे, जो प्रवर समिति को भेजे गए थे। इस विधेयक पर चर्चा के बाद पारित किया जाना प्रस्तावित है। वहीं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ‘राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025’ को पेश करेंगे।

ये विधायी कार्य भी होंगे
सदन की कार्यवाही दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी विधानसभा की मेज पर वित्त विभाग की चार महत्वपूर्ण अधिसूचनाएं रखेंगी। इनमें राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की कार्यकारिणी समिति के गठन से जुड़ी अधिसूचना भी शामिल है। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ‘दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर नीति 2025’ को राजस्थान राजपत्र में प्रकाशित कराने की अधिसूचना सदन में पेश करेंगे। इसके अलावा, सदन की मेज पर विभिन्न विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे। इनमें राज्य बांध सुरक्षा संगठन, राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण, राज्य सूचना आयोग, जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड और राजस्थान मानवाधिकार आयोग की अंकेक्षण रिपोर्ट शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button