आज देहरादून समेत सात जिलों में होगी भारी बारिश, 29 अगस्त तक मौसम की रहेगी ऐसी ही स्थिति

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें 29 अगस्त तक प्रदेश में मौसम की यही स्थिति रहने के आसार हैं।

14 राज्यों में नदी-नाले उफनाए, भूस्खलन ने भी बढ़ाईं मुश्किलें
देश के कम से कम 14 राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में हालात गंभीर हैं। नदियां-नाले उफान पर हैं। सड़कें टूटने और भूस्खलन के कारण आवाजाही बाधित हुई है। पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत के बाद मणिमहेश की यात्रा अनिश्चितकाल के लिए रोक दी है। 2,000 से ज्यादा श्रद्धालु अभी बीच रास्ते में फंसे हैं। हालांकि, सभी सुरक्षित स्थानों पर हैं।

राजस्थान के उदयपुर और बूंदी में भारी बारिश के कारण कई जगह घरों और दुकानों में पानी घुस गया। सीकर में रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने से रेल यातायात बाधित रहा। सवाई माधोपुर में एक सड़क का 50 फीट हिस्सा धंस गया। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में अभी एक हफ्ते बारिश जारी रहने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में मंगलवार से मानसून की सक्रियता में कमी आ सकती है, पर मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, असम, ओडिशा में पांच से सात दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, हिमाचल में सोमवार को कांगड़ा, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर में भारी बारिश हुई। नूरपुर में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश-भूस्खलन के चलते मंडी-कुल्लू, मंडी-पठानकोट,और भरमौर-पठानकोट हाईवे समेत प्रदेश में 793 सड़कें बंद हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भूस्खलन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button