आज आएगा कनाडा चुनाव का परिणाम, सर्वेक्षणों में लिबरल पार्टी आगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर चिंताओं के बीच कनाडा में मतदान शुरू हो गया है। मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे (भारतीय समय अनुसार शाम साढ़े सात बजे) शुरू हुआ। समाचार लिखे जाने तक मतदान चल रहा है।
र्वेक्षणों में लिबरल पार्टी को आगे बताया जा रहा है
परिणाम भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे आने शुरू हो जाएंगे। सर्वेक्षणों में लिबरल पार्टी को आगे बताया जा रहा है। इस चुनाव में यह तय होगा कि लिबरल पार्टी की सत्ता जारी रहेगी या फिर कंजरवेटिव पार्टी को सत्ता मिलेगी।
मुख्य मुकाबला प्रधानमंत्री मार्क कार्नी या विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे के बीच है, लेकिन यह चुनाव एक तरह से ऐसे व्यक्ति को लेकर जनमत संग्रह है जो कनाडा का नागरिक भी नहीं है। वह व्यक्ति है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
ट्रंप की धमकियों से मजबूत हुई देशभक्ति की भावना
दरअसल कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बनाने और टैरिफ बढ़ाने की ट्रंप की धमकियों से देशभक्ति की भावना बेहद मजबूत हुई। इससे लिबरल प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के लिए समर्थन बढ़ गया, क्योंकि वह लोगों को समझाने में काफी हद तक सफल रहे आर्थिक क्षेत्र में अपने अनुभव से वह ट्रंप का मुकाबला करने में सक्षम हैं। कार्नी प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले पहले दो देशों कनाडा और ब्रिटेन के केंद्रीय बैंकों का नेतृत्व कर चुके हैं।
अलोकप्रिय हो चुके पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
उन्होंने बेहद अलोकप्रिय हो चुके पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से स्वयं को दूर रखने का प्रयास किया है, वहीं पोलीवरे ने महंगाई, बढ़ रहे अपराध को मुद्दे को जोरशोर से उठाया। महंगाई और अमेरिकी नीतियों का मुकाबला करने में फिसड्डी साबित हुए ट्रूडो ने इसी वर्ष जनवरी में पीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी जिसके बाद कार्नी को पीएम चुना गया।
लिबरल्स को 42.6 प्रतिशत, कंजरवेटिव को 39.9 प्रतिशत समर्थन
रविवार को जारी सीटीवी न्यूज-ग्लोब और मेल-नैनोस पोल के अनुसार, कार्नी के लिबरल्स ने राष्ट्रीय समर्थन में पोलिएवर के कंजरवेटिव पर बढ़त हासिल की है। नैनोस ने लिबरल्स को 42.6 प्रतिशत और कंजर्वेटिव्स को 39.9 प्रतिशत समर्थन मिलने का अनुमान लगाया है।ईकेओएस सर्वेक्षण में बताया गया कि लिबरल्स को छह अंकों की बढ़त हासिल है। अनुमान लगाया गया कि लिबरल्स 343 सीटों वाले हाउस आफ कामन्स में बहुमत हासिल कर लेंगे।
ट्रंप ने फिर कहा- कनाडा को बनाएंगे अमेरिका का 51वां राज्य
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कनाडा को 51वां राज्य बनाने के अपने आह्वान को दोहराया। कनाडा को अमेरिका मे मिलाने की बात वह पहले भी कर चुके हैं।ट्रंप ने कहा, कनाडा के लोगों को शुभकामनाएं। ऐसे व्यक्ति को चुनें जिसके पास इतनी शक्ति और बुद्धि हो कि वह आपके करों को आधा कर सके, आपकी सैन्य शक्ति को बढ़ा सके, आपकी कार, स्टील, एल्युमिनियम, लकड़ी, ऊर्जा और अन्य सभी कारोबारों को चौगुना आकार दे सके ताकि कनाडा 51वां राज्य बन सके।