आजमगढ़ घटना पर बोलीं मायावती, पूर्व की सपा और वर्तमान सरकार में क्या अन्तर

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर आजमगढ़ की घटना को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

मायावती ने कहा कि आजमगढ़ के बांसगांव में दलित प्रधान सत्यमेव जयते पप्पू की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या में नृशंस हत्या व एक अन्य की कुचलकर मौत की खबर अति-दुःखद है। उन्होंने कहा कि यूपी में दलितों पर इस प्रकार की हो रही जुल्म-ज्यादती व हत्या आदि से पूर्व की सपा व बीजेपी की वर्तमान सरकार में फिर क्या अन्तर रह गया है?

वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अनुसूचित जाति-जनजाति एक्ट के तहत दी जाने वाली सहायता राशि के अलावा मुख्यमंत्री सहायता कोष से 05-05 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि पीड़ितों के परिजनों को दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने सम्बन्धित थानाध्यक्ष तथा चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के भी निर्देश दिए।

Back to top button