अभी-अभी: आप भी अपना खाता करिए चेक, आए करोड़ों के अकाउंट में 35 हजार खिलखिलाए लोगो के चेहरे…
जिन निवेशकों की रकम पिछले कुछ दशकों में डूबी है, पुलिस ने फैसला किया है कि वह सभी को अलग-अलग चरणों में रकम बांटेगी। पहले चरण में 35 हजार निवेशकों के बैंक अकाउंट्स में रकम ट्रांसफर की जाएगी।
पुलिस ने जो हिसाब लगाया है, उसमें 11 कंपनियों द्वारा ठगे गए करीब 490 करोड़ रुपये निवेशकों को दिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने 9 कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इन कंपनियों में से कुछ की कुल 40 करोड़ रुपये रकम उसके पास है। इन कंपनियों की 410 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी पुलिस बेचने वाली है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: राजीव गांधी के हत्यारे ने मोदी सरकार को दी बड़ी धमकी, मचा पूरे देश में हडकंप…
जिन कंपनियों की लिस्ट पुलिस ने बुधवार को जारी की है, उनमें मेसर्स मेडिकेयर, मेसर्स कॉसमॉस पब्लिसिटी, मेसर्स कोकणपार्क, मेसर्स सी यू मार्केटिंग, मेसर्स सिमटॉक फाइनेंस, मेसर्स अडवेंचर ग्रुप, मेसर्स वीजेएस ग्रुप, मेसर्स पार्ले फाइनैंस, मेसर्स शिवानंद फाइनैंस के नाम प्रमुख हैं।