आईपीएल-9 :वार्नर के दम पर सनराइजर्स ने दी गुजरात को मात


इससे पूर्व गुजरात लायंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा। आज के मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और दोनों में ही टीमों में से जो भी जीते पहली बार खिताबी जंग में शामिल होंगी।
फिरोजशाह कोटला में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया लेकिन सुरेश रैना की टीम की शुरुआत खराब रही और 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बना सकी।
गुजरात की शुरुआत इस कदर खराब रही कि टीम के 100 रन 14 ओवर में जाकर पूरे हुए। उसकी ओर से जीवनदान पाने के बाद शानदार बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। ओपनर ब्रेंडन मैकुलम ने 29 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बेन कटिंग को 2-2 सफलता मिली।
आज के मैच की विजेता टीम रविवार को बंगलुरू में होने वाले खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (आरसीबी) की टीम से भिड़ेगी।