आइए, लद्दाख के मारखा वैली ट्रैक पर चलें: ट्रैकिंग के दीवानों के लिए खुशखबरी

अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं, तो तैयार हो जाएं। लद्दाख बुला रहा है। यहां का खूबसूरत मारखा वैली ट्रैक सोमवार से शुरू हो जाएगा। ऑल लद्दाख टूर ऑपरेटर एसोसिएशन यानी एएलटीओए ने ट्रैकर्स के लिए चार हटके ट्रैक रूट चिन्हित किए हैं। इस बार ऑपरेटर रोमांच के शौकीनों को इन रूट्स पर ले जाने के लिए कमर कस रहे हैं।
ज्यादातर सैलानी पैंगोंग वैली और मोनेस्ट्री की सैर तक सीमित रहते हैं। चादर ट्रैक भी मशहूर है, लेकिन अभी वह बंद है। इस बार ट्रैकर्स को जिन चार रूट्स पर जाने का मौका मिलेगा, उनमें स्को वैली, टिया-लरग्याब, अल्ची-सुमदा-मैंग्यू और मारखा वैली ट्रैक शामिल हैं।
मारखा वैली का ट्रैक पांच मई से शुरू होने जा रहा है।ऑल लद्दाख टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के महासचिव सेवांग नमग्याल के अनुसार यह छह दिन का ट्रैक होगा। यह हाई एल्टीट्यूड ट्रैक है। 4,500 मीटर की औसत ऊंचाई के साथ इस ट्रैक का सबसे ऊंचा प्वाइंट 5,000 मीटर से भी अधिक रहेगा। ट्रैकर्स की रात हट्स में गुजरेगी। ये अनोखा अनुभव होगा। इसके बाद वे एक बेहद खूबसूरत झील का दीदार करेंगे।
शो मारपो जैसे ट्रैक पर भी नजर
शो मारपो समेत कम भीड़ वाले ट्रैक पर भी टूर ऑपरेटरों की नजर है। ये वे ट्रैक हैं, जिनके बारे में अभी लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं, लेकिन ये इतने खूबसूरत ट्रैक हैं कि जो एक बार इन ट्रैक पर आएगा, वो बार-बार जाना चाहेगा।