आइए जानें कि पुरुषों में बालों के झड़ने के पीछे का कारण?
बालों का झड़ना सभी के लिए भयानक होता है। इसका सीधा असर दिमागी स्वास्थ्य पर पड़ता है। कई ऐसे ट्रीटमेंट हैं जिनकी मदद से बालों को दोबारा उगाया जा सकता है और ज्यादा झड़ने से रोका जा सकता है। एक उम्र के बाद आमतौर पर पुरुष बालों के झड़ने से जूझते हैं। तो आइए जानें कि पुरुषों में बालों के झड़ने के पीछे क्या कारण होते हैं।
पुरुषों में बाल झड़ने के कारण क्या होते हैं?
1. जेनेटिक्स
बालों का कम होना अक्सर हेरीडिटेरी होता है, मतलब परिवार में चलता आ रहा होता है। अगर आपके परिवार में किसी के बाल लगातार कम होते जा रहे हैं, तो आगे चलकर आपके साथ भी यह हो सकता है।
2. उम्र का असर होना
जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारे बालों की ग्रोथ भी धीमी पड़ जाती है। कुछ मामलों में, बाल उगना ही बंद हो जाते हैं। इससे बाल पतले होने लगते हैं या फिर बालों कम होने लगते हैं।
3. हॉर्मोन्स में बदलाव
हॉर्मोन्स में बदलाव भी बालों की संख्या कम होने का कारण होता है। डीहाइड्रोटेसटॉसटेरोन की वजह से व्यक्ति के बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं।
4. दवाइयों का प्रभाव
ऐसी कई दवाइयां हैं, जिनकी वजह से बाल कम होने लगते हैं। आमतौर पर गठिया, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, डिप्रेशन, दिल की बीमारियां आदि की दवाइयों की वजह से भी बालों की संख्या कम हो जाती है।
5. दूसरी स्वास्थ्य से जुड़ी स्थितियां
अगर आपके बाल लगातार कम हो रहे हैं, तो इसके पीछे लूपस, थायरॉइड या अनीमिया जैसे बीमारियां जिम्मेदार हो सकती हैं।
6. तनाव
शारीरिक या फिर मानसिक तनाव की वजह से बाल कम हो सकते हैं। हालांकि, आमतौर पर बालों का स्ट्रेस की वजह से झड़ना कुछ समय के लिए होता है और अपने आप ठीक हो जाता है।
7. डाइट
डाइट में अगर प्रोटीन, आयरन, ज़िंक जैसे जरूरी पोषक तत्वों की कमी रहती है, तो इससे भी बाल लगातार झड़ने लगते हैं।
8. हेयरस्टाइल भी है वजह
कुछ ऐसी हेयरस्टाइल्स भी होती हैं, जिनकी वजह से बाल कम होने लगते हैं। इनमें पोनीटेल, कॉर्नरोज़ भी शामिल हैं, जिसमें बाल खिंचते हैं और टूटने लगते हैं।
9. इन्फेक्शन
कई बार स्कैल्प पर फंगल इन्फेक्शन की वजह से भी बाल काफी झड़ जाते हैं। सिफिलिस जैसे बैक्टीरियल इन्फेक्शन की वजह से व्यक्ति पूरी तरह से गंजा भी हो सकता है।
10. एलोपेशिया एरिएटा
यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें बाल पैचेज़ में झड़ते हैं। कई गंभीर मामलों में व्यक्ति पूरी तरह से गंजा हो जाता है।