आंधी से बिजली विभाग को भारी नुकसान, 200 खंभों के टूटकर गिरने से, उपभोक्ताओं की बत्ती गुल

सुबह आई आंधी से बिजली विभाग को भारी नुकसान पहुंचा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में 200 खंभों के टूटकर गिर जाने की सूचना दी गई है। इटियाथोक के वेदपुर में ट्रांसफार्मर सहित खंभा टूटकर गिर गया। इसी तरह अन्य बिजलीघरों से जुड़े क्षेत्रों में भी तार सहित खंभे धराशायी हो गए। इससे एक लाख उपभोक्ताओं की बत्ती गुल हो गई है। विभाग ने लाइनों की पेट्रोलिग व उसे सही करने के लिए 30 टीमें लगाई हैं। पहले 33 केवी की लाइनों को दुरुस्त किया जा रहा है। काफी हद तक आपूर्ति सुचारु करने का दावा किया गया है।

सुबह 10.20 बजे जेल रोड स्थित पारेषण खंड से 33 केवी लाइन बंद कर दी गई। आंधी के बाद लाइनमैन व संविदा कर्मियों ने पेट्रोलिग शुरू की। शहर में तीन से पांच घंटे तक बत्ती गुल रही। इससे कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। साथ ही घरेलू उपभोक्ता हलकान हुए। दोपहर 12.20 बजे ट्रांसमिशन से सप्लाई नार्मल कर दी गई लेकिन, शाम चार बजे तक टीमें 33केवी लाइन चालू करने में लगी रहीं। सौभाग्य योजना के तहत खींची गईं कई लाइनें भी ध्वस्त हो गई हैं। इनसेट

बत्ती गुल होने से लोग हलकान

– मसकनवा : क्षेत्र में सुबह दस बजे बिजली चली गई। घारीघाट व मसकनवा बिजलीघर के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्नलगंज : नगर में तीन घंटे बत्ती गुल रही। जबकि गांवों में सप्लाई बंद है। इटियाथोक : आंधी की वजह से बलरामपुर से आने वाली लाइन पर कुआनो जंगल में पेड़ गिर गया है। इससे खंभे टूट गए है। वेदपुर में खंभा टूट गया है। कटरा शिवदयालगंज : लाइन पर पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। इससे सप्लाई बाधित है, एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी तरह तरबगंज, उमरीबेगमगंज आदि क्षेत्रों में सप्लाई ठप है। सप्लाई नार्मल करने के लिए लगीं टीमें

– अधिशासी अभियंता रामबुझारत ने बताया कि आंधी में पोल टूट गए हैं। लाइनों पर पेड़ गिर गए हैं। टीमें लगाकर सही कराया जा रहा है। जल्द ही सप्लाई सामान्य हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button