आंखों की फुंसी, सूखापन और कंजेक्टिवाइटिस से परेशान हैं तो खास जानिए उपाय
अभी दो महीने पहले तक कोविड 19 महामारी की वजह से हम अपने घरों में बंद थे, कोई यात्रा नहीं कर रहे थे, कहीं बाहर नहीं जा रहे थे। लेकिन अब प्रतिबंध कम हुए हैं तो हम बाहर निकलने केलिए बेताब हैं। दोस्तों से मिलने और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को सामान्य करने के लिए आतुर हैं। लॉकडाउन के बाद अब हम सड़कों पर निकलने के लिए तैयार हैं।
कड़ी गर्मी और मानसून की नमी हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाती है लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि इनसे आपकी आंखों को भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। यह जान लीजिए कि केवल तेज गर्मी ही आंखों को परेशान नहीं करती है बल्कि बारिश के पानी के आंखों में जाने से भी कई प्रकार के इंफेक्शंस हो सकते हैं। सच तो यह है कि आप जब भी आंखों को प्रोटेक्ट किए बिना घर से निकलेंगे तब ही आपकी आंखों में इंफेक्शन होने की संभावना रहेगी।
गर्मी में अल्ट्रावॉयलेट किरणों के संपर्क में आने से मोतियाबिंद का तेजी से बढ़ना संभव हो सकता है। इससे ड्राई आंखों की समस्या भी बढ़ सकती है।
मानसून के महीनों में बारिश और नमी से कंजेक्टिवाइटिस जैसे संक्रमण हो सकते हैं। नेत्ररोग विशेषज्ञ भी बताते हैं कि गर्मी ओर बरसात में नेत्रारोगियों की संख्या बढ़ जाती है।