अशोक तंवर ने चुनाव लड़ने के लिए सोशल मीडिया पर मांगी आर्थिक सहायता, यूजर्स ने दिया कुछ ऐसा जवाब
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सिरसा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर ने ट्विटर पर लोगों से चुनाव लड़ने को आर्थिक मदद मांगी तो अटपटा-सा जवाब मिला। तंवर ने अपने ट्विटर पर बैंक अकाउंट नंबर एवं अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करवा दी हैं, ताकि लोग उनके बैंक खाते में सीधे पैसा जमा करवा सकें।
उधर, जिला प्रशासन ने फिलहाल इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि परिवर्तन बस यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने अशोक तंवर को सिरसा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर दिया था। हालांकि अभी तक कांग्रेस की औपचारिक सूची जारी नहीं हुई है। इसी के चलते जिला प्रशासन फिलहाल सोशल मीडिया पर आर्थिक सहयोग की मांग को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
बैंक खाते के साथ जारी किया क्यू-आर कोड एवं यूपीआई नंबर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने अपने ट्वीट में बैंक खाते के साथ-साथ एक क्यू-आर कोड एवं यूपीआई एप का नंबर भी जारी कर दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इस ट्वीट के जरिए एक भावनात्मक अपील करते हुए लोगों से साथ देने की अपील की है।