अवैध वसूली का आरोप लगने से सिपाही निलंबित, दारोगा लाइन किया हाजिर

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सुधार के तमाम निर्देशों के बाद भी कोई असर नहीं पड़ रहा। इटियाथोक में पराग मिल्क बार का संचालन कर रहे भगवती प्रसाद ने अधिकारियों शिकायती पत्र भेजकर इटियाथोक थाने में तैनात दारोगा व सिपाही पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि उनकी दुकान से बिना पैसे के दही, खीर, मट्ठा ले जाते हैं। जब उसने मना किया तो पुलिस कर्मियों ने उसके बेटे को पकड़ लिया। उससे 40 हजार रुपये की डिमांड की गई। किसी तरह से 11 हजार रुपये देकर उसने अपने बेटे को छुड़ाया। इस मामले की शिकायत के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी आरपी सिंह ने इटियाथोक थाने में तैनात हेड कांस्टेबल शत्रोहन मौर्य को निलंबित कर दिया है। साथ ही यहां के दारोगा वीरेंद्र शुक्ल को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अतिरिक्त ड्यूटी से गैर हाजिर होने पर उप निरीक्षक अमित कुमार यादव, ड्यूटी के दौरान सोते पाए जाने पर थाना वजीरगंज के डायल 100 के प्रभारी हेड कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद, कांस्टेबल शिव सहाय वर्मा व चालक नरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं वजीरगंज थाने के मुख्य आरक्षी विनोद सरोज, कर्नलगंज के नितिन कुमार, उप निरीक्षक भगवान यादव, हेड कांस्टेबल हरीनाथ यादव, कुशहर यादव, जयप्रकाश कुशवाहा को लाइन हाजिर किया गया है। एसपी ने कहा है कि जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कर्तव्यों में लापरवाही की शिकायत मिलेगी संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
तेवर में आए डीआइजी
– इटियाथोक में अवैध वसूली की शिकायत व्यापारी ने डीआइजी डॉ. राकेश सिंह से की थी, जिस पर डीआइजी ने एसपी को कार्रवाई करके रिपोर्ट देने को कहा है। डीआइजी ने कहा है कि इस तरह की शिकायत के मामले में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।





