गोण्डा के खरगूपुर में अवैध असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़
गोण्डा. पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनावो को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य को पूर्ण कराने के लिए जनपदीय पुलिस को अवैध शस्त्र रखने व उनका निर्माण करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था.
जिसके तहत स्वाट सर्विलांस व थाना खरगूपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है और क्षेत्र मे अवैध शस्त्र निर्माण व तस्करी में लिप्त दो युवकों को दबोचकर उनके पास से अवैध शस्त्र के साथ कारतूस व उपकरण बरामद किया गया।
अवगत हो कि दिनांक 01अप्रैल 2019 को थानाध्यक्ष खरगूपुर मय टीम के साथ खरगूपुर क्षेत्र में अवैध शस्त्र निर्माण व तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की सुरागरसी-पतारसी मे लगे हुए थे कि उन्हें मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के भयापुरवा लालनगर गाॅव के पास स्थित कुवानी नदी के किनारे कुछ लोग अवैध शस्त्र का निर्माण कार्य कर रहे हैं.
तो इसलिए घर में कभी नहीं रखना चाहिए शिवलिंग, वरना घर का हो जाएगा ऐसा हाल…
इस सूचना पर थानाध्यक्ष खरगूपुर संतोष कुमार तिवारी ने मय टीम के साथ भयापुरवा लालनगर गाॅव के पास कुवानी नदी के पास घेरा बंदी करके दबिश दिया, और मंगल प्रसाद उर्फ गज्जू पुत्र मुनउ निवासी लालनगर भयापुरवा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा व सतीराम उर्फ शक्ति पुत्र सीताराम निवासी पचरन पृथ्वीनाथ चैराहा थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा दोनों अभियुक्तों को दबोचकर गिरफ्तार कर लिया, एवं उनके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01तमंचा 12 बोर,01अर्द्ध निर्मित तमंचा ढांचा व 01 खोखा बरामद कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-72/19 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक हिरासत मे जेल रवाना कर दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
शातिर अपराधियों की घेरा बंदी कर गिरफ्तार करने मे थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी के साथ व0उ0नि0 कन्हैया दीक्षित, हेड का0 राजमन यादव,का0 रवीन्द्र नाथ मौर्या,का0 शशि कपूर यादव व हेड का0 चालक अशोक कुमार दूबे मौजूद रहे।
रिपोर्ट – एन.के मौर्य, गोंडा.