अर्जुन तेंदुलकर से नाता तोड़ेगी MI, इस खिलाड़ी के लिए करेगी ट्रेड

आर अश्विन ने खुलासा किया है कि मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स से शार्दुल ठाकुर को ट्रेड के जरिए हासिल कर लिया है। इस डील में अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ जाएंगे, जबकि शार्दुल मुंबई इंडियंस में शामिल होंगे। हालांकि ये अलग-अलग कैश ट्रांसफर के रूप में दर्ज होंगे, लेकिन ये एक ही ट्रेड अरेंजमेंट का हिस्सा हैं। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन 15 नवंबर को इसकी पुष्टि होने की उम्मीद है।

आईपीएल 2026 से पहले जहां एक तरफ स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, सैम करन और संजू सैमसन के बीच होने वाली ट्रेड की चर्चा जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर एक और अहम डील चुपचाप तैयार हो रही है, जिसको लेकर भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा सच बताया है।

Ravichandran Ashwin ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को ट्रेड के जरिए हासिल कर लिया है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, क्योंकि इससे पहले ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि दोनों टीमों के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही है।

Shardul Thakur की MI में एंट्री, अर्जुन तेंदुलकर का कटा पत्ता?

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच ट्रेड को लेकर डील लगभग तय हो चुकी है। इस डील के तहत अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में भेजा जाएगा, जबकि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) MI में शामिल होंगे।

हालांकि, दोनों डील्स को अलग-अलग कैश ट्रांसफर के रूप में दर्ज किया जाएगा, लेकिन ये एक ही ट्रेड अरेंजमेंट का हिस्सा मानी जा रही हैं।

BCCI ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मुंबई क्रिकेट सर्कल के सूत्रों के मुताबिक, दोनों ट्रांसफर लगभग फाइनल हैं। उम्मीद है कि 15 नवंबर को जब BCCI IPL की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी करेगा, उसी दिन इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो जाएगी।

बता दें कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), जो फिलहाल मुंबई की घरेलू टीम के कप्तान हैं, को LSG ने पिछले सीजन से पहले 2 करोड़ रुपये में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया था। उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट लिए और बल्ले से 18 रन बनाए।

वहीं, अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को MI ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने अब तक 5 IPL मैच खेले हैं, जिनमें 3 विकेट लिए और 13 रन बनाए। पिछले सीजन में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button