अयोध्या: ध्वजारोहण समारोह में बदली रहेगी यूपी पुलिस की पोशाक

ध्वजारोहण कार्यक्रम में यूपी पुलिस खास लुक में दिखेगी। पीएम की सुरक्षा के आखिरी घेरे में सूट-बूट पहने पुलिस के लगभग 250 जवान नजर आएंगे। चुनिंदा जवानों के लिए यह विशेष परिधान तैयार किया जा रहा है। यह वीवीआईपी की सुरक्षा में लगी पुलिस के वीआईपी होने का एहसास भी कराएगा। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पर ध्वज पताका फहराएंगे। इस आयोजन में पीएम के अलावा कई वीवीआईपी पहुंचेंगे, जिनकी सुरक्षा के लिए लगभग 15 हजार जवान तैनात किए जाएंगे। पीएम का सुरक्षा घेरा पांच स्तरीय होगा।

पहले स्तर में एसपीजी के जवान मोर्चा संभालेंगे। दूसरे पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) व तीसरे पर आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के कमांडो मुस्तैद रहेंगे। चौथे स्तर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को जिम्मा सौंपा गया है। आखिरी स्तर पर उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी व एसएसएफ के जवान होंगे। इसी घेरे के लिए पुलिस के लगभग 250 जवान तैयार किए जा रहे हैं, जो एसपीजी की तरह सूट-बूट में दिखेंगे। इनमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल होंगे। खेलकूद में शामिल रहने वाले पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता पर मौका दिया जाएगा। साथ ही अन्य कई मानकों पर उन्हें परखा जाएगा। यह लोग गहरे नीले कोट, आसमानी नीली शर्ट और ग्रे रंग की पैंट पहनेंगे, जिसे ऑर्डर देकर तैयार कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आज अयोध्या में करेंगे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर ध्वजारोहण समारोह 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या आएंगे। वह राम मंदिर परिसर में अब तक की तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। शिखर पर ध्वज फहराने के साथ राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। इसके बाद मंदिर आम भक्तों के लिए पूरी तरह खोलने की तैयारी है। अभी केवल गर्भगृह और प्रथम तल तक ही भक्तों को प्रवेश मिल रहा है।

शिखर पर ध्वजारोहण के बाद पूरे मंदिर परिसर में दर्शन की व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। ध्वजारोहण समारोह में आने वाले संत-महंत, वीवीआईपी और विशेष अतिथियों की संख्या आठ हजार से अधिक होने का अनुमान है। समारोह में भीड़ प्रबंधन के लिए मंदिर परिसर में ही दो बड़े खोया-पाया कैंप स्थापित किए जाएंगे। अतिथि देवो भव: की भावना के साथ मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा। सभी अतिथियों के लिए ठहरने, भोजन और परिवहन की उच्चस्तरीय व्यवस्था की जा रही है। इस बीच डीएम निखिल टीकाराम फुंडे व एसएसपी डाॅ. गाैरव ग्रोवर ने साकेत काॅलेज में हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। ट्री गार्ड की रंगाई-पुताई व टूटी बाउंड्रीवाॅल पर पर्दा लगाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button