अमेरिका : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने दी गणेश चतुर्शी की बधाई

नई दिल्ली । अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने शनिवार को हिंदुओं को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। एक ट्विटर पर पूर्व उपराष्ट्रपति जो वाइडन ने कहा कि अमेरिका, भारत और विश्वभर में हिंदू पर्व गणेश चतुर्थी मना रहे सभी लोगों के लिए वह कामना करते हैं कि उनके मार्ग की सभी बाधाएं दूर हो, ज्ञान के प्रकाश में आयें और एक नई शुरुआत के लिए आपको मार्ग मिले।
गौरतलब है कि अमेरिकी चुनावों में भारतीय मूल के लोगों का प्रभाव साफ नजर आने लगा है। हाल ही में अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने अपने सहयोगी के तौर पर भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस को चुना है।