अमेरिका ने उत्तर कोरिया को दिया बड़ा झटका, बैंकों और अधिकारियों पर लगाया बैन

उत्तर कोरिया पर नकेल कसते हुए अमेरिका ने मंगलवार को उसके 8 बैंकों और 26 बैंक कर्मियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका के वित्तमंत्री स्टीवन न्यूशिन ने एक बयान में कहा है कि इस कार्रवाई से हम उत्तर कोरिया को कोरियाई प्रायद्वीप से पूरी तरह अलग-थलग करने की रणनीति में एक कदम और आगे बढ़े हैं। ताजा प्रतिबंध से इन बैंकों और इनके कर्मियों की संपत्ति और उनके हित को पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि इन दिनों नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु परीक्षणों को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। एक तरफ नॉर्थ कोरिया अपने परीक्षणों को रोकने के लिए तैयार नहीं, तो दूसरी तरफ ट्रंप प्रशासन नॉर्थ कोरिया पर प्रतिबंधों का शिकंजा कसने के साथ ही उसे गंभीर नतीजे भुगतने की लगातार चेतावनी दे रहा है।

अभी अभी: हनीप्रीत की अर्जी पर सुनवाई हुई पूरी, कोर्ट ने दिया 12 घंटे का…

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने सोमवार को अमेरिका द्वारा युद्ध की घोषणा का दावा किया और इसका माकूल जवाब देने की धमकी भी दी। यही नहीं उत्तर कोरिया ने डोनाल्ड ट्रंप को इसकी कीमत चुकाने की भी धमकी दी।

अभी अभी: डोनाल्‍ड ट्रंप ने नार्थ कोरिया से किया युद्ध का ऐलान, हिल गई पूरी दुनिया

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस बात को याद रखेगी कि अमेरिका ने युद्ध की धमकी दी। इस धमकी के बाद अब हम अमेरिकी फाइटर प्लेन को तब भी निशाना बना सकते हैं जब वो हमारे क्षेत्र में नहीं होगा। हालांकि, अमेरिका ने उत्तर कोरिया के दावे को बेतुका करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button