अमेजन जल्द शुरू करेंगे फूड डिलीवरी सेवा… Swiggy और Zomato को देगा टक्कर

अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन जल्द ही भारतीय बाजार में फूड डिलीवरी कारोबार में उतरने जा रही है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने भारत में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और जोमैटो से मुकाबला करने की तैयारी कर ली है।

फूड डिलीवरी कारोबार के लिए बंगलूरू में पायलट प्रोजेक्ट भी चल रहा है। साथ ही इसको रेस्टोरेंट को जोड़ने के लिए अमेजन ने इंफोसिस के सह-संस्थापक एन नारायणमूर्ति के वेंचर काटामरान के साथ हाथ भी मिलाया है।
दो घंटे में डिलीवरी देने वाली सप्लाई चेन का लिया सहारा
बता दें कि अमेजन ने फूड डिलीवरी सेवा देने के लिए अपनी दो घंटे में डिलीवरी देने वाली सप्लाई चेन का सहारा लिया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के अनुसार, इस सप्लाई चेन को स्थापित करने में अमेजन ने बड़ी मात्रा में निवेश किया है।
स्विगी और जोमैटो से होगा मुकाबला
इस सेगमेंट में अमेजन का सीधा मुकाबला स्विगी और जोमैटो से होगा। खास बात ये है कि अमेजन ऐसे समय में इस कारोबार में उतर रही है, जब स्विगी और जोमैटो ने ग्राहक डिस्काउंट घटा दिए हैं। साथ ही उबर ईट्स ने भी डिलीवरी कारोबार को अलविदा कह दिया है। पिछले माह उबर ने अपना फूड डिलीवरी कारोबार जोमैटो को बेच दिया था।
मार्च में लॉन्च हो सकती है नई सुविधा
मौजूदा समय में अमेजन ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर घरेलू उत्पादों से जुड़े कारोबार कर रही है। मामले से जुड़े एक सूत्र की रिपोर्ट से पता चला कि अमेजन अपनी इस नई सेवा को मार्च में लॉन्च कर सकती है। यह सेवा अमेजन प्राइम एप पर उपलब्ध होगी।