अमृतसर ग्रामीण पुलिस का अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क पर वार, हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यूके आधारित गैंगस्टरों धर्मप्रीत सिंह उर्फ धर्मा संधू और जस्सा पट्टी से जुड़े तीन आरोपियों विजय मसीह, अगरज सिंह और इकबाल सिंह (सभी निवासी तरनतारन) को गिरफ्तार किया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोहों के संपर्क में थे और अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
इस संबंध में थाना लोपोके में एफआईआर दर्ज की गई है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है। आरोपियों से तीन ग्लॉक पिस्टल , 3 बेरेटा 30 बोर पिस्टल, 20 कारतूस (9एमएम) , 20 कारतूस (30 बोर), 4 मोबाइल फोन और 1 एक्टिवा स्कूटर बरामद किया गया है।