अमित शाह ने गुजरात के सीएम से की बात, हरसंभव मदद देने का दिया आश्‍वासन

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के कई जिलों में भारी वर्षा के कारण हुए जलजमाव को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपानी से बात की और उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 14 टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। जरूरत पड़ने पर यह टीमें तुरंत भेजी जाएगी।

गौरतलब है कि गुजरात में भारी बारिश की वजह से 74 बांध 90 फीसदी तक लबालब हो चुके हैं। वहीं आगामी 4 दिन दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र व उत्तर गुजरात में भारी बारिश की आशंका जताई है। बीते चौबीस घंटे में सूरत में 12 इंच से अधिक बारिश हुई जिससे उमरपाडा, ओडदर, पर्वतपाटिया, कांकरेज, चीखली आदि इलाके टापू बन गए। गीर सोमनाथ, सासण गीर जंगल, जामनगर, भावनगर, द्वारिका, पोरबंदर, आणंद, भरुच, वडोदरा, अहमदाबाद, गांधीनगर आदि शहरों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है।

Back to top button