अमरनाथ यात्रा से जिंदा हुआ पहलगाम का टैक्सी कारोबार

अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहलगाम में टैक्सी कारोबार में तेजी आई है, जहां रोजाना हजारों गाड़ियों की बुकिंग हो रही है। टैक्सी एसोसिएशन ने सरकार से पर्यटन स्थलों के लिए बुकिंग की अनुमति देने की भी मांग की है।
अप्रैल में आतंकी हमले के बाद पहलगाम समेत अगल-बगल के इलाकों में मंद पड़ा टैक्सी के कारोबार में अमरनाथ यात्रा के चलते सुधार की उम्मीद जाग गई है। भोले के भक्तों की संख्या बढ़ने के साथ ही पहलगाम में टैक्सी के पहिये भी दौड़ने लगे हैं।
अमरनाथ यात्रा के शुरू होते ही गाड़ियों की बुकिंग में भारी बढ़ोतरी
शनिवार को पूरे दिन पहलगाम में करीब दस हजार गाड़ियों की बुकिंग हुई। पहलगाम टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाम नबी बताते हैं कि 22 अप्रैल को पहलगाम मेंं आतंकी हमले के बाद से गाड़ियों के पहिये थम गए थे। पिछले साल तक रोजाना दस-पन्द्रह हजार बुकिंग करने वाले टैक्सी स्टैंड पर जून के आखिरी सप्ताह तक बमुश्किल 100 गाड़ियों की बुकिंग हो रही थी।
अब तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने से भोले के भक्तों की संख्या बढ़ी तो टैक्सी वालों की भी किस्मत खुल गई।गुलाम नबी बताते हैं कि तीन जुलाई को करीब तीन हजार, चार जुलाई को सात हजार और पांच जुलाई शनिवार देर शाम तक करीब दस हजार गाड़ियों की बुकिंग हुई।
उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के चलते अभी पर्यटन स्थलों के लिए बुकिंग नहीं की जा रही है। सिर्फ पहलगाम से श्रीनगर, पहलगाम से चंदनबाड़ी व रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्थलों के लिए बुकिंग की जा रही है। उम्मीद है कि तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या के साथ ही बुकिंग भी बढ़ती जाएगी।
पहलगाम से श्रीनगर तक टैक्सी किराए में 500 रुपये की छूट
पहलगाम से श्रीनगर तक की बुकिंग में 500 रुपये की छूटपहलगाम टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाम नबी बताते हैं कि आतंकी हमले के पहले तक पहलगाम से श्रीनगर तक के लिए 4000 रुपये किराया लेते थे लेकिन अभी 500 रुपये की छूट दे रहे हैं। यानी बुकिंग 3500 रुपये में हो रही है। इसी प्रकार पहलगाम से चंदनबाड़ी तक का 2000 रुपये लिया जा रहा है। बेताब घाटी तक की बुकिंग 1300 रुपये में हो रही है।
पर्यटन स्थलों के लिए बुकिंग पर लगे प्रतिबंध हटाने की मांग
पर्यटन स्थलों के लिए भी शुरू होनी चाहिए बुकिंगटैक्सी ड्राइवर बिलाल अहमद, अरशद अहमद और नासिर कहते हैं कि बंद पड़े पर्यटन स्थल पर लगा प्रतिबंध हट जाए तो बुकिंग की संख्या और बढ़ जाएगी। बाबा बर्फानी के दर्शन के बाद यात्री नजदीकी पयर्टन स्थल घूमने जाएंगे तो टैक्सी वालों की कमाई बढ़ेगी। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि नजदीकी पर्यटन स्थलों के लिए बुकिंग शुरू करने की छूट दी जाए।
अमरनाथ तीर्थ यात्रियों के लिए परिवहन सेवा में कोई कमी नहीं
कोटअमरनाथ तीर्थ यात्रियों के लिए परिवहन सेवा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। नुनवन से चंदनबाड़ी तक के लिए सामान्य यात्रियों के लिए प्रति व्यक्ति दो सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। साधुओं के लिए मुफ्त में सुविधा है। अगर किसी यात्री को टैक्सी वाले या अन्य किसी से कोई दिक्कत हो तो तत्काल नजदीकी परिवहन दफ्तर या पुलिस के पास शिकायत करें। आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।