अभी-अभी : पाकिस्तान ने अचानक छेड़ दी जंग, सेना के चार जवान घायल
नई दिल्ली : पाकिस्तान की नापाक हरकत आज सुबह से ही जारी है। पाकिस्तान सुबह से ही सीमा पर फायरिंग कर रहा है।
ताजा फायरिंग उसने नौसेरा सेक्टर में की है। जहां पाकिस्तान की गोली लगने से हमारे चार जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं।
सेना भी पाकिस्तान को सुबह से मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पाकिस्तान ने आर्मी के साथ साथ आम नागरिकों को भी निशाना बनाया है। सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान ने गोले दागे हैं जिसकी वजह से दो नागरिकों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़े: BSF की ये नई तकनीक, अब सीमा पर घुसपैठ से दिलाएगी निजात
इससे पहले कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। खबरों के मुताबिक अज्ञात आतंकियों ने पेट्रोलिंग के लिए निकली सेना की टुकड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की है। आखिरी सूचना मिलने तक हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेना ने भी हमले की जवाबी कार्रवाई की है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।
दक्षिणी कश्मीर का पुलवामा जिला उन इलाकों में शामिल है जहां सेना ने पिछले कुछ दिनों से बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रखा है. ऑपरेशन में करीब 4 हजार सैनिक शामिल हैं और इसके तहत इलाके के गांवों की सघन तलाशी ली जा रही है।