सावधान: बीजेपी के साथ रक्षाबंधन मना सकती हैं हमारी बुआजी

नई दिल्ली : यूपी चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बीच उप्र के सीएम अखिलेश ने बीजेपी और BSP पर हमला बोला।

अभी-अभी: देश के सबसे सफल विदेश मंत्री का हार्ट अटैक से निधन
अखिलेश ने दोनों पार्टियों को किसान विरोधी बताया। देवरिया में रैली करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमारी बुआजी(मायावती) कभी भी BJP के साथ रक्षा बंधन मना सकती हैं। सावधान रहना।
उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर आखिरी चरणों में चुनाव होता है, वहां लोग जिसकी सरकार बन रही है उसी को वोट करते हैं।
उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी सिर्फ मन की बात करते हैं, काम की बात कब करेंगे।
प्रधानमंत्री जी नकल की बात करते हैं, मैं पूछना चाहता हूं आपने जो लाखों का सूट पहना था वो किसकी नकल थी।
बिजली के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग कहते हैं यूपी में बिजली नहीं आती जरा तार छूकर देख लें बिजली आती है या नहीं।
LIVE: पीएम मोदी बोले, BJP की सरकार बननी तय, सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ होगाा
समाजवादी लोग श्मशान और कब्रिस्तान की नहीं, लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात करते हैं। मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो भाषण पढ़ रही होती हैं तो पूरी सभा में लोग सो रहे होते हैं। गठबंधन को लेकर कहा कि ये दो कुनबों का नहीं दो युवाओं का गठबंधन है।