अभी-अभी: यूपी में दंगे, बीजेपी के बड़े लीडर ने दिए मुस्लिमों पर गोली चलाने के आदेश, चारों तरफ मचा हड़कंम
सहारनपुर में 20 अप्रैल को हुई हिंसा मामले में पांच सदस्सीय समाजवादी पार्टी की एक प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया है कि घटना के रोज भाजपा सांसद राम लखनपाल शर्मा ने पुलिस से मुसलमानों पर गोली चलाने को कहा था।
प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, शर्मा ने कहा था, “इन सूअरों (मुसलमानों) पर गोली चलाओ। मैं यहां का मुखिया हूं और मैं तुम्हें आदेश दे रहा हूं कि तुम इन पर गोली चलाओ। अब हमारी राज्य में सरकार है।”
टू सर्किल्स के मुताबिक, सपा प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जब पुलिस बल ने सांसद राम लखनपाल शर्मा के आदेश का पालन नहीं किया, तो उनके छोटे भाई राहुल लखनपाल शर्मा ने पुलिस अधिकारियों का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें धमकी दी।
यह भी पढ़े: बेशर्मी की सारी हदें कर दी पार उड़े सबके होश, खूब वायरल हो रहा वीडियो
उसी दौरान सांसद, उनके भाई और उनके समर्थकों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला बोला था और हिंसा शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि भाजपा ने सहारनपुर जिले में 20 अप्रेल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली थी।
लेकिन सांसद राम लखनपाल सिंह और उनके समर्थकों ने जानबूझकर उस इलाके अपने जुलूस को ले गए जहां पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया था। पर सांसद और उनके समर्थकों ने शरारतन जुलूस का रुख गांव की तरफ मोड़ दिया।
यह भी पढ़े: भाभी जी के इस डांस वीडियो ने मचाया तहलका, 50 लाख लोगो ने देखा…
लेकिन जैसे ही शोभायात्रा जनकपुरी थाने के दूधली इलाके पहुंची, स्थानीय लोगों और भाजपा समर्थकों के बीच गाली-गलौज और पथराव शुरू हो गया।
बाद इसके भाजपा सांसद और उनके समर्थकों ने पुलिस बल पर भी पथराव शुरू कर दिया था। इस दौरान भाजपा और हिन्दू संगठन के लोगों ने एसएसपी लव कुमार के आवास को घेर लिया और वहां के सीसीटीवी कैमरे, नेम प्लेट को तोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने कई दुकानों में तोड़फोड़ की और उसका सामान लूट लिया। आगे चलकर मामला इतना संगीन हो गया कि डीएम और एसएसपी तक को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
सपा प्रतिनिधियों के मुताबिक इसी दौरान भाजपा सांसद राम लखनपाल शर्मा ने मुसलमानों को सुअर संबोधित करते हुए उन पर गोली चलाने का आदेश दिया था।
timesnews01.blogspot.in से साभार…