अभी-अभी: बस अड्डे के अंदर हुआ बड़ा बम धमाका, दहल उठा पूरा देश, मचा हड़कंप…

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पूर्वी हिस्से में जोरदार धमाकों से लोग दहल गए। ये धमाके पूर्वी जकार्ता के एक बस अड्डे और उससे सटे मोटरसाइकिलों के पार्किंग की जगहों पर हुए। शुरुआती खबरों में कम से कम 3 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसवाला घायल हो गया। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग बता रहे हैं घटनास्थल पर मानव अंग फैले मिले हैं, ऐसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पूर्वी हिस्से में
 
जकार्ता में हुए इन धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ग्रुप ने नहीं ली है। ये धमाके जकार्ता के पूर्वी हिस्से के कैंपुंग मेलायू में हुए, जो स्थानीय समयानुसार करीब 9 बजे हुए।

यह भी पढ़ें:  उबर के ड्राइवर को पैसेंजर को देखते ही हुआ प्यार कह दी दिल कि बात, फिर…

जकार्ता के एलशिंता रेडियो ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों धमाके 5 से 10 मिनट के अंतर पर हुए। पहला धमाका बस स्टैंड पर हुआ, तो दूसरा धमाका उसी के पास के पार्किंग एरिया में हुआ।

पुलिस अभी धमाकों की वजहों की जांच कर रही है। पर घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि वहां मानव शरीर के अंग फैले हुए हैं। ऐसे में हताहतों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

Back to top button