अभी अभी: आई बड़ी खबर,ढाई लाख से ज्यादा पैसा बैंक में है तो आपके लिए है ये खबर

नोटबंदी के दौर में अगर आपने ढाई लाख से ज्यादा रुपए बैंक में जमा करवाए हैं तो आयकर विभाग की पूछताछ लिए आपको तैयार रहना होगा। सरकार ने टैक्स चोरों पर कड़ी कार्रवाई करने की मंशा जाहिर कर दी है।

सबसे पहले उन लोगों से पूछताछ होगी जिन्होंने अपने अकाउंट्स में दो लाख से ज्यादा रुपए जमा करवाए हैं लेकिन उनकी बताए गए आय के साधन उस हिसाब से नहीं हैं। वित्त सचिव हंसमुख अधिया ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि ज्यादातर लोगों को लगा कि 2.5 लाख रुपए तक जमा करवाना सेफ है। 
इसलिए उन्होंने अपने सारे खातों में 2.5 लाख से ज्यादा जमा करवा दिए। अधिया ने बताया कि कई मामले तो ऐसे हैं कि एक ही शख्स ने 20-20 अकाउंट खुलवा रखे हैं और नोटबंदी के दौरान उसने सबमें 2.5-2.5 लाख जमा करवा दिए। यह सब पैन कार्ड की मदद से पता लगा क्योंकि ऐसे लोगों के सभी अकाउंट से एक ही पैन कार्ड जुड़ा हुआ है।
नोटबंदी के दौरान दो तिहाई बैंक अकाउंट में जमा करवाया गया पैसा 2.5 लाख रुपए से ऊपर है। जिसकी कुल रकम 10.28 लाख करोड़ रुपए है। बातचीत के दौरान अधिया ने बताया, ‘ये कुछ ऐसे मामले हैं जो सामान्य नहीं हैं। ऑपरेशन क्लीन मनी में सबसे पहले इन्हीं को निपटाया जाएगा।’ अधिया ने आगे बताया कि 1.09 करोड़ अकाउंट ऐसे हैं जिनमें 5.48 लाख करोड़ की रकम जमा करवाई गई। इनमें जमा रकम 2 से 80 लाख के बीच है। वहीं 1.48 लाख अकाउंट ऐसे हैं जिनमें 4.89 लाख करोड़ जमा करवाए गए। इनमें जमा की गई रकम 80 लाख रुपए से ज्यादा है।
सरकार ने उन लोगों की भी लिस्ट तैयार की है जिन्होंने एक पैन कार्ड के इस्तेमाल से लगभग अपने दर्जन भर अकाउंट में 2 से 2.5 लाख रुपए तक जमा किए हैं। पहले चरण में सरकार द्वारा 18 लाख मामलों की लिस्ट तैयार की गई है। अधिया ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन मनी के अंतरर्गत दो साल में सब ठीक किया जाएगा।
Back to top button