अभिषेक-ईशान और सूर्यकुमार से निपटना होगा… चौथे टी20 से पहले मेहमान टीम को कोच ने दी अहम सलाह

 अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की लगातार आक्रामक बल्लेबाजी ने पांच मैचों की मौजूदा टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए ‘संयम बनाए रखना’ मुश्किल कर दिया है। ऐसे में मेहमान टीम के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने खिलाड़ियों को इस चुनौती को स्वीकार करने और उससे निपटने के तरीके इजाद करने की सलाह दी है। 

भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिषेक, ईशान और सूर्यकुमार ने पिछले तीन टी-20 मैचों में लगभग 250 के स्ट्राइक रेट से लगातार रन बनाते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण की कड़ी परीक्षा ली है। इसके चलते भारत पांच मैचों की इस सीरीज में 3-0 से आगे है। 

IND vs NZ 4th T20 मैच से पहले न्यूजीलैंड को मिली अहम सलाह

ओरम ने विशाखापत्तनम में चौथे टी-20 मुकाबले से एक दिन पहले मीडिया से कहा,

मैदान पर थोड़ी अराजकता जैसी स्थिति रही है, गेंद हर बार बाउंड्री के बाहर जा रही है। ऐसे में संयम और नियंत्रण बनाए रखने के साथ अपनी योजनाओं को अमल में लाना जरूरी है। लेकिन मैं फिर कहूंगा कि यह सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है। भारतीय बल्लेबाज जिस सहजता से बड़े शॉट खेल रहे हैं। श्रीलंका के जयसूर्या ने अपने दौर में कुछ ऐसा ही किया था। इसमें अक्सर गेंदबाजों को खुद को ढालना पड़ता है और यही फिलहाल हमारे लिए चुनौती है।

-न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच

ओरम की बातों की झलक तेज गेंदबाज लोकी फग्र्यूसन में भी दिखी, उन्होंने बुधवार को होने वाले चौथे टी-20 मैच से पहले यहां नेट सत्र में जमकर अभ्यास किया।

IND vs NZ 4th T20: भारत का पलड़ा भारी

टी-20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी है। दोनों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि न्यूजीलैंड को 10 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं, 3 मैच टाई भी रहे हैं।

IND vs NZ 4th T20: भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन/जिमी नीशम , मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमिसन, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।

Back to top button